
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में पतंग के धागे से हुआ हादसा।
माता-पिता सहित छः माह का मासूम मोटरसाइकिल के साथ गिरे 15 फिट निचे गड्ढे में।
रेलवे फाटक के पास स्टेट हाईवे पर उड़ाते है, पतंग आगे भी हादसे का डर।
सेमलिया निवासी जितेंद्र पिता लाल भूरिया बामनिया बाजार करके अपने घर स जा रहे थे। तभी शाम को रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर पतंग का धागा चलती गाड़ी में गले पर होकर गुजरने लगा। तभी बचने में जितेंद्र भूरिया अपना संतुलन खो दिया। पत्नी और 6 माह के बच्चे के साथ रोड से नीचे करीब 15 फीट गड्ढे में गिर गए।
जिससे उनकी गाड़ी टूट फूट हुई है। और दोनों पति-पत्नी को कुछ जगह शरीर पर चोट लगी है।
बामनिया में रेलवे फाटक के पास खाली जमीन में अधिकतर बच्चे युवा इन दिनों दिन भर पतंगबाजी करते हैं। और पास में से ही स्टेट हाईवे भी गुजर रहा है। जहां पर दिन भर मोटरसाइकिल सवार गुजरते है। पुलिस को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि आगे से मोटरसाइकिल चालक सुरक्षित यात्रा कर सके।