
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा के निर्देशन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा की टीम द्वारा थाना कल्याणपुरा क्षेत्रान्तर्गत डी.जे.बजाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना कल्याणपुरा व उनकी टीम द्वारा खेडा फाटा वाहन चैकिंग के दौरान डी.जे.वाहन क्रमांक एम.पी. 09 जी.ई. 5399 के संचालक राकेश पिता कालु भुरिया निवासी रोटला द्वारा वाहन पर साउन्ड सिस्टम वाहन कें बाडी के बाहर लगा कर आर.टी.ओ.की शर्ते का उल्लघंन करते पाया गया साथ ही वाहन का बीमा, पीयुषी कार्ड ,की वैद्यता न होने पर डी.जे.वाहन चालक पर 16000 रुपये के अर्थदण्ड सें दण्डित किया है ।म.प्र.शासन द्वारा डी.जे.को पुर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है ।डी.जे.संचालक पर कार्यवाही करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम का सराहनीय कदम बताया। सराहनीय कार्य मे योगदान- 1.निरीक्षक निर्भयसिंह भुरिया थाना प्रभारी कल्याणपुरा 2.सउनि.प्रेमचन्द परमार 3.सउनि. चन्दरलाल सोलंकी 4.आर.355 विजय प्रजापत 5.आर.427 राजेन्द्र मुवेल का रहा..!