Uncategorized
श्री वर्मा को सेवा निवृत होने पर स्कूल स्टाफ व छात्राओ ने दी विदाई..!
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
श्री मोहनलाल वर्मा ने अपनी प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा ग्राम कल्याणपुर की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1984 में पूर्ण करने के बाद 31 जनवरी 1985 को सहायक शिक्षक पद पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा में सेवा देते हुए आज दिनांक को सहायक शिक्षक पर पूर्ण मनोयोग,समर्पण व निष्ठापूर्वक सेवा कार्य पूर्ण किया।
श्री वर्मा का सेवानिवर्त होने पर स्कूल स्टाफ के द्वारा श्री वर्मा को शाल श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर अभिनंदन किया। और जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई दी। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत खवासा दुवारा भी श्री वर्मा का शाल, श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया।