
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया के सीए आनंद जैन सीए संस्थान के रीजनल काउंसिल जिसमें 7 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के 78000 सदस्य शामिल होते है के प्रबंधन समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी के लिए दिसंबर में चुनाव हुए थे जिसमें 28 प्रत्याशियों ने 12 पदों के लिए चुनाव लड़ा। सीए आनंद जैन ने द्वितीय सर्वाधिक मत प्राप्त कर इस चुनाव में बड़ी सफलता हासिल की। पूरे मध्यप्रदेश से दो प्रत्याशी इस चुनाव में सफलता प्राप्त कर सके।
सीए आनंद जैन इंदौर सीए शाखा के सबसे युवा चेयरमैन भी रह चुके है और अपने कार्यकाल के दौरान एक वर्ष में 230 से भी अधिक कार्यक्रम करके देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड भी हासिल किया है।
इस जीत के अवसर पर पूरे नगर एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। आनंद के पिता बसंत कुमार मालवी जैन, चाचा सुनील जैन, अक्षय जैन, श्रेष्ठ जैन, वरिष्ठ समाजजन अनिल मुथा, पारसमल कोटड़िया, रमणलाल कोटड़िया, महावीर भंडारी, महेंद्र प्रताप सिंह राठौर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आगे भी इस तरह से गांव एवं जिले का नाम रोशन करें साथ सभी ने शुभकामनाएं दी। इंदौर में भी आनंद की जीत और प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इंदौर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए कमिशा सोनी, सीए प्रकाश वोहरा, सीए अशोक खासगीवाला, सीए दिनेश नागौरी, सीए शैलेन्द्र सोलंकी आदि ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।