
#Jhabuahulchul
झाबुआ@हेड न्यूज। राज्य शासन ने ग्राम पंचायत के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत पर सचिव की नियुक्ति की सचिव पंचायत के नियंत्रण में रहकर ही अपने दायित्व को निर्वहन करेंगे इनके बैठने की व्यवस्था ग्राम पंचायत में ही रहेगी तथा पंचायत से जुड़े हर महत्वपूर्ण दायित्वो का निर्वहन भी करेंगे।
लेकिन थांदला विधानसभा की ग्राम पंचायत रनी में मोहनलाल कटारा की मनमानी से सरपंच व ग्रामीण काफी नाराज है। सचिव मोहनलाल कटारा करीब 3 साल से पंचायत में जमे हुए हे, जिसका अंदाजा आप लगा सकते हे की विकास किस तरह हुवा हे, जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने अपने चुनाव प्रतिनिधियों के साथ विकासखंड स्तर से लेकर जिले में लिखित में की लेकिन कोई कार्रवाई न होना एक आश्चर्य की बात है जबकि गांव के मुखिया का कहना है कि सचिन के अनुपस्थिति के कारण जन्म प्रमाण पत्र व अन्य कार्य जैसे पंचायत प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन सामग्र आईडी जैसे कोई महत्वपूर्ण कारण नहीं हो रहे हैं मुखिया का कहना है कि सचिन के नहीं होने के कारण गांव के विकास के कार्य में बांदा उत्पन्न हो रही है।