#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार
थांदला विधानसभा के कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने गजेन्द्र (गुड्डू) मुनिया को विधायक प्रतिनिधि बनाया। वीर सिंह भूरिया ने खवासा के गोपाल मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित कर कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच गण की मौजूदगी में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता गुड्डू मुनिया को विधायक प्रतिनिधि बनाते हुए खवासा के समस्त क्षेत्र विभाग के कार्य हेतु विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। मुनिया ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक वीर सिंह भूरिया का आभार मानते हुए कहा विधायक के द्वारा जो अहम जिम्मेदारी सोपी गई है। उसमें मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जिला जनपद पंचायत सदस्य काली छगन वसुनिया ,ब्लॉक अध्यक्ष भुरू सिंगाड, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदु मैण, जनपद सदस्य सामु मईडा, सरपंच छगन वसुनिया, भुरू मईडा, रंगू कटारा, अशोक झोड़ियों, भुरू सिंगाड, गंगाराम मुनिया, नाथु सिंगाड, प्रकाश माल , हुरजी माल, एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।