
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया मुस्लिम समाज के सदर अल्लानूर मंसूरी को बामनिया के सभी मुस्लिम समाज के सदस्यों ने सर्व समिति से सदर नियुक्ति किया गया है। सभी मुस्लिम समाज के सदस्यों ने अल्ला नूर मंसूरी का पुष्प माला से स्वागत किया। ज्ञात रहे की पूर्व सदर कयूम शेख ने अपने निजी कारणों से मुस्लिम समाज के सदर पद से इस्तीफा दिया था।इसको लेकर आज मुस्लिम समाज के सभी सदस्यों ने अल्लानूर मंसूरी को मुस्लिम समाज का सदर नियुक्त किया गया। यह जानकारी हमें मुस्लिम समाज के प्रमुख मसीद खान ने दी।