
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
जिले के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मवेशी मेले में इस रविवार को ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली। ग्राम पंचायत द्वारा वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए आयोजित इस मेले ने आधुनिक युग में भी अपनी सांस्कृतिक पहचान को कायम रखा है।
मेले में आए व्यापारियों ने बताया कि इस बार का व्यापार बेहद अच्छा रहा। विजय भाई पटवा, जो अपनी दुकान लेकर आए थे, ने कहा, “मां भद्रकाली ने हमारे चेहरों पर खुशी लादी है। हमें विश्वास था कि मां हमें निराश नहीं करेगी।”
सुबह से ही मेले के चारों तरफ के मार्गों पर खरीदारों और दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। शाम 6 बजे तक भी मेले में चहल-पहल बनी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की और मनोरंजन का आनंद लिया। झूला-चकरी से लेकर जलेबी, गराडू, और खिलौनों की दुकानों पर खासा उत्साह दिखा।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह से ही अपनी मुस्तैदी दिखाई, जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मां भद्रकाली मेले ने न केवल व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का संदेश दिया।
यह मेला ग्रामीण संस्कृति और आधुनिकता का बेहतरीन संगम पेश करता है, जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।