
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार ✍🏻
खवासा: नगर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण न केवल आम राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि आए दिन विवाद और दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
जाम की समस्या और विवाद बन रहे आम बात…
खवासा नगर में बढ़ता यातायात आमजन के लिए खतरा बनता जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर है। वाहन चालक अपनी मनमर्जी से वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार तो यह स्थिति इतने गंभीर रूप ले लेती है कि राहगीरों और वाहन चालकों के बीच विवाद भी हो जाता है।
दुकानदारों की परेशानी भी बढ़ी…
अवैध पार्किंग का खामियाजा दुकानदारों को भी भुगतना पड़ रहा है। खरीदार अपने वाहन दुकानों के सामने ही खड़े कर देते हैं, जिससे अन्य ग्राहकों और दुकानदारों को दिक्कत होती है। जब कोई जागरूक नागरिक या दुकानदार उन्हें अपने वाहन साइड में लगाने का अनुरोध करता है, तो अक्सर “बस दो मिनट” का बहाना बना दिया जाता है। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट के बड़े वाहन भी सड़क पर खड़े होकर सामान उतारते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है।
प्रशासन की उदासीनता से बढ़ रही समस्याएं..
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। चालानी कार्रवाई की कमी से वाहन चालकों का हौसला बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था की जाए और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर नगरवासियों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
बस स्टैंड पर आधे घंटे तक लगा रहा जाम..
हर बार की तरह आज भी खवासा बस स्टैंड पर आधा घंटे तक जाम लगा रहा , खवासा जिले के सबसे बड़ा कस्बा होने के बावजूद भी यहां ट्रैफिक पुलिस का ना होना एक शर्म की बात है,खवासा लगभग 40 गांव का केंद्र है प्रतिदिन हजारों की तादाद में दो पहिया वाहन और लोड ट्रक बस अन्य छोटे वाहन और गति से जाते हैं और कहीं भी अपनी मर्जी के अनुसार बीच चौराहा पर वहां खड़ा कर चले जाते हैं जिसे अन्य वाहनों को दो पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है आमजन भी इस जाम से परेशान होते है।