
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सर्दी का मौसम शुरू होते ही ठंड ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं सुबह शाम और रात में ठंड के कारण लोगों ने स्वेटर जर्सी पहनना शुरू कर दिया हैएवं रात में बढ़ती ठंड को देखकर चौराहों पर अलाव जालना शुरू कर दिया है आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने वाला है सुबह-सुबह कोहरा छाने के बाद दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी का भी ऐहसास होता है ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों पर रहता है रात में चौराहे पर अलाव जलाकर समूह बनाकर लोगों को आग का आनंद लेते हुए देखा गया है ठंड के कारण लोग गराडू, जलेबी, केसरिया दूध का भी आनंद ले रहे हैं आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने के आसार लग रहे हैं।