
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
जिले की लगभग सभी जगह की सड़क जहां सिंगल पट्टी का मार्ग था उस सड़क को डबल पट्टी में तब्दील किया जा चुका है लेकिन पेटलावद तहसील की एक सड़क ऐसी भी है जो अभी तक डबल पट्टी की रहा देख रही है हम बात कर रहे हैं रायपुरिया से दत्तीगांव तक का मार्ग जो 30 किलोमीटर का है यह सड़क अभी भी इंतजार कर रही है कि कब डबल पट्टी में तब्दील हो यह मार्ग इंदौर अहमदाबाद फोरलेन सड़क को भी जोड़ता है लेकिन इस सड़क की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों की आवाजाही लगी रहती है सिंगल पट्टी की सड़क होने से कई बार दुर्घटना भी होती रहती है कई बार ग्रामीणों ने इस सड़क की उन्नतिकरण एवं चौड़ीकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन वह अभी तक अधूरी ही है प्रदेश में जहां चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन सरकार का इस सड़क की ध्यान नहीं देना यह एक चिंता का विषय है इस मार्ग पर प्रसिद्ध श्री विश्व मंगल धाम तारखेडी है जहां पर मंगलवार के दिन विश्व मंगल भगवान के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दराज से ग्रामीण पहुंचते हैं इस मार्ग पर कई घुमावदार मोड है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।
उपयंत्री लोकनिर्माण विभाग पेटलावद सुनील चौहान का कहना है रायपुरिया दत्तिगाव मार्ग डबल पट्टी का प्रस्ताव बनाकर पिछले छह माह पहले से हमने आगे भेज दिया हे।