
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज भारत रत्न, पुर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वा जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर माननीय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ओर मिठाई वितरित कर सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर, माननीय अटल जी की देन प्रधानमंत्री रोड़ पर पैदल भ्रमण कर कर अटल जी का जन्मदिवस मनाया , स्वागत भाषण सुखराम मोरी ने दिया ओर मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता हनुमंत सिंह गंगाखेडी ने माननीय अटल जी के जीवन पर उदबोधन दिया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हनुमंत सिंह गंगाखेडी,सुखराम मोरी, जितेन्द्र गेहलोत,,फुदिं बाई मैडा़, भमर सिंह गेहलोत, तेजमल सोलंकी, बद्रीलाल पाटीदार, पप्पू लाल गामड़,सुरेश चंद्र परिहार, राजकुमार पालीवाल , महेन्द्र सिंह चंद्रावत ,अजय पंवार, सुखराम परमार, लालसिंह डामोर, यतीश पालीवाल, हर्षवर्धन सिंह राठोर, प्रेमदास बैरागी, बाबुलाल पाटीदार,कैलाश कटारा, देवीसिंह निनामा दिपक वर्मा ,विकास मैडा़, ओर भाजपा के जेष्ठ, श्रेष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।