
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया गांव के लोग 2025 से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं। वर्षों से लंबित मांगें पूरी होने का इंतजार अब भी जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं जैसे सीएम राइस स्कूल, पीएम श्री स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नई एंबुलेंस, अस्पताल की बाउंड्री, चिकित्सकों के रहने के लिए क्वार्टर, और खेल स्टेडियम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।
ग्रामीणों का मानना है कि तहसील मुख्यालय केवल 6 किलोमीटर दूर होने के कारण बड़े विकास कार्यों को मंजूरी नहीं मिल पाई है। हालांकि, नए मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मालीवाड़ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
मंडल अध्यक्ष का वादा:
मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मालीवाड़ ने भरोसा दिलाया है कि वह जनता की मांगों को कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा, “मेरी कोशिश रहेगी कि नए वर्ष में विकास की गति को आगे बढ़ाया जाए।”
जनपद सदस्य की प्रतिक्रिया:
जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला कुंवर महेंद्रप्रताप सिंह राठौर ने कहा, “मैंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखित रूप में सरकार तक पहुंचा दिया है। मुझे उम्मीद है कि 2025 में हमारी मांगें पूरी होंगी।”
गांववासियों की राय:
ग्रामीण हरेंद्र सिंह चौहान का कहना है, “गांव की इन मुख्य समस्याओं का समाधान बहुत जरूरी है ताकि आमजन को सुविधाएं मिल सकें।”
2025 की उम्मीदें:
क्या यह नया साल रायपुरिया के लिए विकास की नई सौगात लेकर आएगा..? ग्रामीणों की आशाएं और नेताओं के प्रयास क्या रंग लाएंगे..? यह देखना दिलचस्प होगा…!