
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में होटल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के पश्चात होटल एसोसिएशन के संरक्षण सत्यनारायण शर्मा जी एवं विजय कुमार भंडारी जी ने नाश्ते में उपयोग आने वाले खाद्य सामग्री जैसे बेसन,तेल, आलू मिर्ची,अन्य मसाले के भाव बहुत बढ़ गए हैं। कच्ची सामग्री के भाव में लगातार वृद्धि देखते हुए बामनिया होटल एसोसिएशन ने भी 1 जनवरी 2025 से नाश्ते के भाव में वृद्धि करना तय किया है। क्योंकि नाही खाद्य सामग्री में किसी प्रकार हल्की क्वालिटी में समझौता करेंगे। नहीं ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ। इसलिए होटल एसोसिएशन ने पोहा,कचोरी समोसा,आलू बड़ा के भाव मैं वृद्धि करते हुए 15 रूपए प्रति नग किया है।
होटल एसोसिएशन चुनाव में सत्यनारायण शर्मा, विजय कुमार भंडारी, कमल चौपड़ा,राजू पवार, मनोज बोरासी, विक्रम सिंह, मोहन मेडा, राजू निनामा, लोकेश डामोर, राहुल राणा, गौरव कटारिया, जितेंद्र बैरागी, उपस्थित रहे।