
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर के द्वारा समय समय पर पीडित मानवता की सेवा के लिए सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर और आयुष्मान हास्पीटल रतलाम के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 दिसम्बर रविवार को स्थानीय पुराना हास्पीटल परिसर में किया जा रहा है।श्ज्ञिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। जिसमें स्त्री और निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. पारूल त्रिचल, हड्डी और जोड रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे,हर्निया,अपेंडिक्स्स,पेट और पाईल्स रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल डावर अपनी सेवाएं देगें। शिविर में ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवाई प्रदान की जायेगी। शिविर में मरीजों को अन्य सुविधाएं जिसमें आयुष्मान भारत निरामया योजना के अंतर्गत 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज भी किया जायेगा। ऐसे मरीजों का चयन कर उन्हें अस्पताल तक ले जाने और फिर छोडने की व्यवस्था अस्पताल द्वारा प्रदान की जायेगी।
शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए डॉ. विशाल पाटीदार 7879667855,युवराज सिंह राठौर 6232080669, लायन राजेश यादव 9424064697,लायन जीवन भंडारी 9406883981, लायन वीरेंद्र भट्ट 9644451063, डॉ. सुरेश प्रजापति 8120799699,प्रवीण पंवार 9425088091, सुनिल राठौड 8982371275, राजेश सिंधराज 7987474284 पर संपर्क कर सकते है।
लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलवाता है। पूर्व माह में भी लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिविर का लाभ कई जरूरतमंदों ने उठाया है। हम आमजन से अपील करते है जरूरतमंदों को शिविर स्थल तक ला कर इसका लाभ दिलवाये और सहयोग प्रदान करें।