
भाजपा की सरकार में कोई भी वंचित नहीं रहेगा….यह विजन की सरकार हे…..प्रकाश राठौर..!
झाबुआ@आयुष पाटीदार
मध्य प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना के तहत आज कल्याणपुरा हाई स्कूल और कन्या हाई स्कूल में साइकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 216 साइकिलों का वितरण अतिथि द्वारा किया गया…!
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत राठौर ने कहा कि हर छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करे तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाओगे जब आप सोचोगे नहीं आपको क्या करना हे तो आप आगे नहीं बढ़ पाओगे……इसलिए आप सभी छात्र पढ़ाई को लेकर चिंता न करे मन लगाकर पढ़ाई करे कोई समस्याएं आती हे तो हम भी आपके सहयोग में सदैव खड़े हे…!
विधार्थीयो को सम्बोधन देते हुए भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा भाजपा की सरकार विजन की सरकार हे टेलीविजन की सरकार नहीं हे…..आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करे सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी….!
भाजपा नेता सोनू रामपाल ने संबोधित करते हुए कहा की सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी स्कूलों से जोड़ने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क साइकिल वितरण योजना प्रारंभ की है. सरकार की मंशा है कि दूरदराज के इलाको से विद्यार्थी दूरी की वजह से विद्यालय नहीं पहुंच सकती, या जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण स्कूल आने-जाने में दिक्कतें होती है, उन्हे अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा…!
छात्राओं के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही है. छात्राओं का कहना है कि निशुल्क साइकिल मिलने से उन्हें काफी खुशी है और अब उन्हें अपनी स्कूल तक आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी. वे जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगी, जिससे उनके समय की बचत होगी, साथ ही शिक्षा पर उनका फोकस और मजबूत होगा….इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र सिंह राठौर सरपंच लीला पप्पू निनामा केशव चौहान ग्राम प्रकाश राठौर अटल अध्यक्ष पप्पू निनामा अन्य भाजपा नेता और स्कूल स्टाफ मौजूद था…..!