#Jhabuahulchul
झाबुआ@जितेंद्र बैरागी/आयुष पाटीदार✍️
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देशभर में आक्रोश की लहर देखी जा रही है। झाबुआ के आदिवासी अंचल में भी इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों के नेतृत्व में व्यापक प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष, और बच्चे शामिल थे, विभिन्न शहरों और गांवों से झाबुआ पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की। संत समाज और महिलाओं ने मिलकर जोरदार नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारी “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारों के साथ ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे।
कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी यह आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपने की कोशिश की। हालांकि, कलेक्टर के करीब एक घंटे देरी से ज्ञापन लेने पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क उठा। नाराज भीड़ ने कलेक्टर परिसर में “कलेक्टर मेडम हाय हाय” के नारे लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की।
यह प्रदर्शन झाबुआ में हिंदू समाज की एकजुटता और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठती आवाज का प्रतीक बन गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।