
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन 3 दिसंबर 2024, मंगलवार को झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर किया जा रहा है। यह रैली हिंदू समाज की एकजुटता और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का प्रतीक होगी।
रैली के लिए पेटलावद के कन्या शाला स्कूल से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान किया जाएगा। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। सर्व हिंदू समाज ने सभी हिंदू भाई-बहनों से इस रैली में अनिवार्य उपस्थिति की अपील की है।
रैली के आयोजकों ने निवेदन किया है कि 3 दिसंबर को अपने व्यवसाय स्वेच्छा से बंद रखें और इस सामाजिक आंदोलन में सहभागिता कर सहयोग प्रदान करें।