#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार ✍️
आज के दौर में अधिकांश किशोर और युवा सोशल मीडिया पर दिन-रात व्यस्त दिखाई देते हैं। चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक या इंस्टाग्राम – यह सभी उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर स्टेटस चेक करना, फोटो शेयर करना, और चैट करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इसके बिना जिंदगी अधूरी-सी लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम का अत्यधिक इस्तेमाल हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है?
हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम हैकिंग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। खासकर लड़कियों की आईडी को टारगेट करके हैकर उन आईडी से लड़कों को “सुनो”, “हेलो”, “एक हेल्प कर दो” ओर पैसे की मांग जैसे मैसेज भेजते हैं। लड़कियां समझकर लड़के भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं और कई बार भाई-बहन के रिश्ते के नाम पर मदद करने के इरादे से हैकर के अकाउंट में पैसे डाल देते हैं।
झाबुआ हलचल टीम आप सभी से अपील करती है कि अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आ रहे हैं, तो सतर्क रहें। आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है। यदि आपकी आईडी हैक हो जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ऐसे साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
इंस्टाग्राम पर सावधानी बरतें, कहीं आप भी न बन जाएं हैकर का शिकार..!