#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं के कुल 163 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई।
साइकिल वितरण के आंकड़े
शासकीय कन्या उमावि पेटलावद: 53 छात्राएं
सीएम राइस स्कूल पेटलावद: 56 छात्र-छात्राएं
शासकीय हाई स्कूल गड़ी: 54 छात्र-छात्राएं
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री निर्मला भूरिया (कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र शासन) थीं। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी और जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर पडियार उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत और मांग पत्र सौंपा गया
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालयों के प्राचार्यों:
श्री योगेंद्र प्रसाद (प्राचार्य, शासकीय कन्या उमावि पेटलावद)
श्री पूरालाल चौहान (प्राचार्य, सीएम राइस स्कूल पेटलावद)
श्रीमती शकुंतला चौहान (प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल गड़ी)
तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश यादव और खंड स्रोत समन्वयक श्रीमती रेखा गिरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय कन्या उमावि पेटलावद के प्राचार्य ने मांग पत्र सौंपा, जिसमें विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के संचालन हेतु 8 अतिरिक्त कक्ष और साइकिल स्टैंड की मांग की गई। मुख्य अतिथि ने व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए इस मांग को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार
संचालन: विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री गोपाल काग
आभार प्रदर्शन: प्राचार्य श्री पूरालाल चौहान
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जैसे जितेंद्र गहलोत, भेरूलाल पाटीदार, हेमंत भट्ट, सुखराम मोरी सहित तीनों विद्यालयों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह आयोजन छात्रों को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल रही।