#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में एवं बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजाति गौरव दिवस के रूप में आज नगर के पीएम श्री स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा धूम धाम से उत्साह पूर्ण रूप से मनाया गया तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और जनजाति गौरव भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे दोनों महापुरुषों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को बताया और साथ ही बताया कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के लिए मरते दम तक संघर्ष किया ।भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता नगर के युवा डॉक्टर नवदीप पड़ियार द्वारा की गई , विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली एवं समाजसेवी श्रेणिक कुमार कोठारी रहे। इस अवसर पर डॉ नवदीप पड़ियार का संकुल संस्था द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । साथी गांव की कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी इसमें भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया इसी कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन हेतु दौड़ खो खो और कबड्डी जैसे खेल भी करवाए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। बाल दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा बच्चों को परितोषित इनाम वितरण किया तथा शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 ली से 12 वी तक बच्चों को हलवा पोहे का स्वल्पाहार करवाया।
इस अवसर पर पीएम श्री संकुल प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया,राकेश कुमार मग,हेमेंद्र कुमार जोशी,संदीप पाटीदार, भंवर सिंह परमार ,दिनेश बघेल, अनिल बलूंदिया रिंकू पवार,लक्ष्मी चौधरी, श्रीमति पार्वती चौहान,श्रीकांत यादव, कैलाश कटारा,श्री मति मोनू सोलंकी, श्रीमती पूजा कटारा,कु शिवानी राठौड़, कु शिवानी चौहान, कु दीपिका चौहान, श्री मति प्रतिभा सोलंकी, श्री मति रंजना बर्फा, रितिका माली, आरती मिस्त्री,और संस्था के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया।