#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
आंवला नवमी पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया अन्नकूट महोत्सव प्रतिवर्ष कार्तिक माह में मनाया जाता है जिसमें नगर के सभी समाज वर्ग के लोगों के सहयोग से मनाया जाता है इसकी तैयारी के लिए अन्नकूट समिति के सदस्यों द्वारा घर घर से स्वैच्छिक रूप से दानदाताओं से दान लिया जाता है दानदाताओं के सहयोग से अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है नगर के सभी मंदिरों में भोग लगाने के पश्चात शाम 4 बजे से पाटीदार धर्मशाला में भंडारा चालू हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा भंडारे में नगर के सभी वर्ग समाज एवं आस पास के गांव से आए लोगों ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के वरिष्ठ नागरिक ,अन्नकूट समिति के युवा सदस्यों एवं नगर के सभी भक्तों का सहयोग रहा।