विधायक ने कलेक्टर से खवासा सेंटर स्थापित करने की अपील…!
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/ आयुष पाटीदार ✍️
थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने खवासा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर से खवासा में सोयाबीन तौल केंद्र खोलने की मांग की है। वर्तमान में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बामनिया और थांदला जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय और पैसे की अतिरिक्त लागत उठानी पड़ती है।
खवासा क्षेत्र में 21 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। विधायक ने कहा कि खवासा में तौल केंद्र स्थापित होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी फसल तौलने की प्रक्रिया आसान होगी।
कमलेश पटेल बने विधायक प्रतिनिधि….!
विधायक वीरसिंह भूरिया ने खवासा के प्रभावशाली नेता कमलेश पटेल को खवासा क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पटेल को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक भूरिया ने पटेल को जनहित के मुद्दों पर तत्पर रहने और जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
नवनियुक्त प्रतिनिधि पटेल ने भरोसा दिलाया कि वे किसानों और खवासा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।