#Jhabuahulchul
झाबुआ@जितेंद्र बैरागी
आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में अवैध रूप से शराब का किस तरह परिवहन किया जा रहा है। और जिम्मेदार अपने कर्तव्यों को किस लापरवाही के साथ पूरा कर रहे हैं। इसका एक उदाहरण झाबुआ की पारा चौकी में देखने को मिला। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
दरअसल पुरा मामला झाबुआ की पारा चौकी का है। इस क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को आम नागरिकों ने पकड़ा। नागरिकों ने अवैध रूप से ले जाई जा रही वाहन और शराब को पुलिस को सुपर्द कर दिया। और उसका वीडियो भी बना लिया। लेकिन पुलिस ने बाद में कारवाई करते हुए वाहन में पकड़ी गई शराब की मात्रा में गड़बड़ी कर दी। पुलिस द्वारा मात्र चार पेटी अवैध शराब का कैसे बनाया गया। जबकि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, कि शराब की मात्रा एक दर्जन पेटी से भी अधिक है। ऐसे में सवाल उठता है कि जहां एक और अवैध परिवहन को रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की है। लेकिन इस जिम्मेदारी को आम नागरिकों ने पूरा किया। वहीं दूसरा सवाल यह है कि पुलिस ने आखिर कैसे गड़बड़ी करते हुए मात्र चार पेटी शराब का ही कैसे बनाया। पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो चला है।