#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन द्वारा 15 नवम्बर को सीनियर बालक छात्रावास खवासा, जनजातीय बालक आश्रम मकोडिया एवं जनजातीय कन्या आश्रम मकोडिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बालक छात्रावास खवासा में आरओ खराब, शौचालय में साफ सफाई नही पाई गई, 50 में से मात्र 15 छात्र उपस्थित पाए गए , छात्रों को मेनू अनुसार भोजन नही दिया जा रहा है।कैश बुक 26 जून 2024 तक ही लिखी पाई गई जिसमें व्हॉउचर्स नम्बर अंकित किये गए परन्तु देयक नही पाए गए जो गम्भीर वित्तीय अनियमितता है।अधीक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
कन्या आश्रम मकोडिया में 50 में से मात्र 2 छात्राएं पाई गई एवं अधीक्षिका के पति अधीक्षिका आवास में पाए गए जो लापरवाही की श्रेणी में होने से कार्यवाही हेतु प्रस्तावित की जा रही है। बालक आश्रम मकोडिया की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।