#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर में आज कार्तिक सुदी तेरस को सुरेश राठौड़ की अध्यक्षता में सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 24 वा अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे ढोल,बैंड बाजे ,और बग्गी में विराजमान भगवान लड्डू बाल गोपाल के चल समारोह में माता बहने गरबा रास करते नजर आई। भगवान लड्डू बाल गोपाल को बग्गी में सवार कर नगर में भ्रमण कराया गया । जगह जगह मुकुट बंसी वाले की पूजा अर्चना की गई। समाज के सभी जन महिला पुरुष बच्चे अपने अपने एक जैसी वेश भूषा में नजर आए ,माता बहनों द्वारा गरबा रास किया गया ,जोशी परिवार के द्वारा राठौड़ समाज जन को गले में दुपट्टा पहनाकर पुष्प वर्षा कर और अन्य समाज द्वारा भी पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात चल समारोह के समापन पर श्री कृष्ण मंदिर पर पुजारी श्री मंगलेश्वर दास जी वैरागी का साफा बांध कर स्वागत किया एवं समस्त बाहर से पधारे अतिथियों ओर सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा भगवान बाल गोपाल की महाआरती उतार कर , भगवान को छप्पन भोग लगाकर महाप्रसादी वितरण की गई ।
अन्नकूट महोत्सव में समाज जन ने बढ़चढ़ कर लिया बोलियों में हिस्सा
ये रहे लाभार्थी परिवार
शिखर पर ध्वज लगाने का लाभ शांतिलाल राठौड़ , अध्यक्ष राठौड़ समाज थांदला 4000 रु
मंदिर में घंटी बजाने का लाभ नारायण गोवर्धन जी राठौड़ झकनावदा 1501 रु
भगवान के चरणों में चवर ढुलाई का लाभ शैलेंद्र बाबू लालजी राठौड़ झकनावदा 1000 रु
लड्डू गोपाल को छप्पन भोग लगाने का लाभ रतनलाल राधू जी राठौड़ झकनावदा 3101 रु
महाआरती का लाभ जितेंद्र रतनलाल राठौड़ ,अर्जुन रवि राठौड़ ,नारायण सुखदेव पटेल झकनावदा द्वारा 15001 रु लिया गया ।
कार्य क्रम का सफल संचालन प्रदीप बोराणा द्वारा किया गया ओर आभार व्यक्त सुनील राठौड़ ने माना।