#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया मेले के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सांसद को ग्रामीणों की समस्याओं का सामना करना पड़ा, जहां कई लोगों ने अपनी परेशानियां उनके सामने रखीं। इसी दौरान, बामनिया के एक युवक ने सांसद से आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायत की। युवक ने सांसद से गुहार लगाई कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, और उसे दोनों किडनियों की समस्या है।
जैसे ही सांसद अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, युवक ने अपना आपा खो दिया और आक्रोश में बोल पड़ा, “मैं गरीब आदमी हूँ, इतनी बड़ी रकम कहां से लाऊंगा? मेरी दोनों किडनियां खराब हैं। मैंने कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया से भी अपनी समस्या बताई, लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी। अब आप भी मेरी बात नहीं सुन रहे। अब मैं भोपाल जाकर मुख्यमंत्री जी के पास जाऊंगा।”
निराश ग्रामीणों का बढ़ता आक्रोश…!
ग्रामीणों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं गरीबों के लिए बनाई गई हैं, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, परंतु कार्ड न बनने से जरूरतमंद लोग इलाज से वंचित हो रहे हैं। युवक की इस शिकायत ने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
युवक की मांगों पर प्रतिक्रिया…!
सांसद ने युवक की बात को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने की बात कही। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन की जरूरत पर ध्यान केंद्रित कर दिया है, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ऐसी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।