#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार
सारंगपुर जिला राजगढ़ में दिनांक 3 से 6 दिसंबर तक आयोजित अंडर -19 राज्य स्तर खो खो प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल चापानेर की छात्रा कुमारी लक्ष्मी कालू मुनिया का चयन हुआ छात्रा के चयन होने पर जिला कीड़ा अधिकारी कुलदीप धवाई ने संस्था में आकर छात्रा को ओर खेल प्रशिक्षक राकेश भूरिया को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की छात्रा की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त निशा मेहरा प्राचार्य श्री द्वितीया भूरिया ग्राम पंचायत सरपंच शारदा मुनिया जाकिर खान एवं संस्था के समस्त शिक्षकों ने बधाई और आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।