#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा संगठन टीम रायपुरिया सिविल डिफेंस होमगार्ड झाबुआ के पील्ले सर एवं कंपनी कमांडो संतोष डिंडोर के मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा संगठन टीम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया क्षेत्र के सबसे बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया के पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर प्रताप भूरिया एवं समस्त स्टाफ कर्मचारी रात दिन निस्वार्थ बीमार मरीजों का उपचार कर शासन द्वारा निशुल्क योजनाओं का लाभ आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है साथ में सफाई कर्मी का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जलसा होटल परिसर के ओनर दिनेश सोलंकी और पत्रकार राजेश राठौड़ और माही धारा संपादक देवी सिंह भूरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मिलन समारोह में नागरिक सुरक्षा संगठन की टीम द्वारा डॉक्टर प्रताप जी भूरिया एवं समस्त स्टाफ कर्मचारी का सम्मान किया गया तथा मरीजों से इनके हाल-चाल पूछे गए हैं तथा किसी प्रकार की समस्या पर मदद हेतु टीम तैयार रहने का आश्वासन दिया गया झाबुआ सिविल डिफेंस होमगार्ड के वालंटियर गोपाल चोयल संदीप पवार दीपक चावड़ा अमित चावड़ा मनीष मोदी कमल गुप्ता दिलीप भूरिया सुरेश चौहान के साथ गांव व क्षेत्र के अतिथि गण मौजूद रहे।