#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा स्थाई/फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है, निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद श्री दिनेश शर्मा व पेटलावद पुलिस टीम के द्वारा थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 82/2016 धारा 420, 34 भादवि एवं म.प्र. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण में प्रज्ञा डेयरी एण्ड एग्रो लिमिटेड में भोलीभाली जनता के साथ चिटफण्ड कम्पनी के माध्यम से छ: वर्षो में रूपयें दुगने करने का लालच देकर खाते खोलकर लोगो के साथ धोखाधडी की थी, जिनके द्वारा प्रकरण में 22,22,550/- रूपयें की धोखाधडी की गई थी। प्रकरण में फरार आरोपीया दुर्गा पति पुनमचन्द पाटीदार निवासी बनी थाना रायपुरिया एवं पूजा पिता पुनमचन्द पाटीदार निवासी बनी थाना रायपुरिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय से स्थाई वारंट प्राप्त हुए थे। उक्त फरार आरोपीया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 10000-10000 रूपयें के ईनाम की उद्दघोषणा भी जारी की थी। आज दिनांक 12.11.2024 को मुखबीर की सूचना पर से दोनो आरोपीया को ग्राम सुतरेटी थाना थान्दला क्षेत्र से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 497 पवन चौहान, प्रधान आरक्षक 316 सीताराम, आरक्षक 200 सुरेश ताड, महिला आरक्षक 661 ज्योति, महिला आरक्षक 654 कलम, आरक्षक 645 शिवभानु, आरक्षक 442 राहुल जमरा थाना थान्दला, आरक्षक 618 अनिल परमार थाना थान्दला का योगदान रहा।