रायपुरिया में 41 फिट का रावण दहन किया गया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
विजय दशमी पर ग्राम पंचायत द्वारा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 41 फीट के रावण का दहन हुआ स्थानीय राम मंदिर के प्रांगण से लोग डीजे पर प्रभु श्री राम के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे बग्घी में सवार प्रभु श्री राम की झांकी निकाली जो मुख्य मार्ग से होते हुए रावण दहन मैदान पर पहुंची जहां पर सरपंच होमी बाई नंदू निनामा, उपसरपंच दीपिका सोलंकी ने प्रभु श्री राम की वेशभूषा में बने श्री राम माता सीता लक्ष्मण जी बजरंगबली की आरती उतारी उसके बाद रावण की पूजा की श्री राम ने पहले रावण की परिक्रमा कर बाद में बाण चलाया दस मिनट में रावण धुंध धुंध जलकर जमीन पर गिर गया जमीन पर गिरते ही प्रभु श्री राम के जय घोष शुरू हो चुके थे ग्राम पंचायत द्वारा सभी ग्राम वासियों एवं रावण दहन कार्यक्रम को देखने पहुंचे ग्रामीणों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हजारों की तादाद में लोग रावण दहन कार्यक्रम देखने ग्रामीण पहुंचे रावण दहन के पहले मैदान पर जमकर आतिशबाजी की गई। इस रावण दहन कार्यक्रम यह रहे उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि नन्दु निनामा उपसरपंच प्रतिनिधि पवन सोलंकी पंच मुकेश प्रजापत अमर मकवाना सुभद्रा बेन पाटीदार सचिव तोलसिह निनामा सहसचिव राजेंद्र सालवी।