#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
कार्तिक माह में सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना एवं घर में सुख शांति बनी रहे इसके लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं कई घरों में पति-पत्नी दोनों उपवास रखकर व्रत करते हैं यह महापर्व इस बार रविवार को करवा चौथ मनाई जा रही है सुहागन महिलाएं सुबह करवा माता की पूजा कर दिन भर बिना पानी के निराहार रहकर व्रत करती है। रात्रि में चंद्रमा के दर्शन और पूजा कर पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलती है वह करवा में गेहूं या शक्कर भरकर अपनी सास को भेंट करती है अपने मायके से लाई साड़ी भी अपनी सास को देकर उनसे आशीर्वाद लेती है करवा चौथ आगमन के एक सप्ताह पूर्व ही महिलाएं अपनी तैयारी कर लेती है अधिकांश महिलाएं करवा चौथ के दिन चंद्रमा के दर्शन कर पूजन कर आरती उतारती है अपने पति की भी आरती उतार कर व्रत छोड़ने के पहले छलनी में अपने पति का मुख देखने के बाद ही उनके हाथ से जल पीकर करवा चौथ व्रत खोलती हैं।