#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। सीनियर कन्या छात्रावास जामली और सीनियर बालक छात्रावास बरवेट का आकस्मिक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं आईएएस अधिकारी सुश्री तनुश्री मीना द्वारा किया गया। इस निरीक्षण में कन्या छात्रावास की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जबकि बालक छात्रावास में कई अनियमितताएं उजागर हुईं।
कन्या छात्रावास जामली: सीनियर कन्या छात्रावास जामली में अधीक्षिका उपस्थित थीं और सभी 50 बालिकाएं मौजूद पाई गईं। छात्रावास की साफ-सफाई उचित थी और सभी रिकार्ड व्यवस्थित रूप से संधारित मिले। सुश्री मीना ने बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।
बालक छात्रावास बरवेट: वहीं, सीनियर बालक छात्रावास बरवेट में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक और चौकीदार अनुपस्थित पाए गए। 50 में से केवल 7 बच्चे ही मौजूद थे, और भोजन मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। अधीक्षक की अनुपस्थिति के कारण सभी रिकार्ड का अवलोकन नहीं हो सका। एसडीएम ने बच्चों को गुटका और पाउच न खाने की समझाइश दी और पाया गया कि रिकार्ड अधूरा है। ग्रामीणों के साथ चर्चा कर पंचनामा तैयार किया गया और सहायक आयुक्त झाबुआ, श्रीमती निशा मेहरा को संबंधित अधीक्षक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
रात 8 बजे बालिका छात्रावास बरवेट का निरीक्षण: रात में बालिका छात्रावास बरवेट का निरीक्षण भी किया गया, जहां सहायक वार्डन और चौकीदार उपस्थित मिले। बालिकाएं अध्ययन में व्यस्त थीं और गणित, विज्ञान, हिंदी विषयों के सवालों का सही उत्तर दिया। छात्रावास में साफ-सफाई ठीक पाई गई, और भोजन सामग्री का भी अवलोकन किया गया। शौचालय और बाथरूम की फिनायल से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के बाद प्रशासन ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखने और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।