Uncategorized
आज बहेगी झकनावदा नगर में धर्म की गंगा…..(गड़ावदीया बालाजी धाम के मुखारविंद से दो दिवसीय श्री हनुमंत कथा का होगा शुभारंभ)
झकनावदा@नारायण राठौड
नगर में आज दिनांक 17/10/2024 ओर 18/10/2024 को दो दिवसीय श्री गड़ावदिया बालाजी धाम के मुखारविंद से हनुमंत कथा का शुभारंभ रात्रि 08 बजे से 12 बजे तक होगा । जिसके मुख्य यजमान शांतिलाल भेरूलाल जी सोलंकी के निवास स्थान पुलिस चौकी के पास सेमलिया रोड पर आयोजन रखा गया है इस आयोजन में श्री गडावदिया बालाजी के द्वारा हनुमंत कथा के साथ साथ दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता इस आयोजन में उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य करे।