Uncategorized
50 हजार नगदी चोर दिखे बामनिया में,, फिर बच्चे को दुकान पर बैठा देख पहुंचे।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
रायपुरिया में हार्डवेयर की दुकान पर दिनदहाड़े हुई 50000 की नगदी चोरी में जिन 2 युवक सीसीटीवी वीडियो दिखाई दिए। वही बामनिया की एक ज्वेलर्स की दुकान पर एक छोटे बच्चे को देख दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने जानकारी देते हो बताया कि मैं नीचे साफ सफाई कर रहा था और मेरा बालक दुकान के गल्ले पर बैठा था। इसी दौरान दोनों युवक दुकान पर सामान लेने के बहाने आए। मुझे देख वापस लौटे रहे थे।,, मेरे पूछने पर बोले सोने की चेन दिखाओ।