खवासाझाबुआ

विश्व आदिवासी दिवस पर खवासा में निकली विशाल रैली,,,हजारों की संख्या में शामिल हुए ग्रामीणजन,,,हमु आदिवासी भाया, जंगल रखवाला रे, आदिवासी आया के लोकगीतों पर थिरके युवा…!

#Jhabuahulchul 

खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया✍️

खवासा:- हर साल की तरह इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने खवासा नगर में शुक्रवार को विशाल रैली निकाली। इस दौरान रैली में गायक कलाकार विक्रम चौहान शामिल हुए।

रैली में हजारों आदिवासी सम्मिलित हुए। कई महिलाएं और पुरुष पारंपरिक परिधान में नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस रैली के बहाने आदिवासी समाज ने नगर में एक जुट होने का परिचय दिया।

रैली में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के आदिवासी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के सबसे पहले आदिवासी समुदाय बामनिया रोड स्थित मंडी परिसर में एकत्र हुए। जहां सभा हुई, सभा में आदिवासी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। जिसके बाद रैली मंडी परिसर से प्रारंभ हुई। इस दौरान गुजरात के प्रसिद्ध गायक कलाकार विक्रम चौहान द्वारा डीजे के ऊपर खड़े होकर आदिवासी लोकगीत गा रहे थे। जिस पर यूवाओ ने जमकर नृत्य किया। साथ ही समाज के नारे भी लगाए गए जिसमे एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान।

विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को हर बार की तरह भव्य रैली निकली। पूरे दिन बारिश भी होती रही, लेकिन आसमान से बरसते पानी से उत्साह कम होने के बजाय और बढ़ता हुआ दिखा। पारंपरिक परिधानों, आभूषणों के साथ विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में पूरे दिन संस्कृति की छटा बिखरती रही। हजारों लोगों की झूमती, थिरकती रैली लाउडस्पीकर पर बजते आदिवासी लोकगीतों पर नृत्य करती, घूमती रही। रैली में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!