त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जांच के निर्देश,,,कुल 9 नमूने लिए गए।
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में 15 अगस्त, रक्षाबंधन एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए किराना दुकान एवं होटल प्रतिष्ठानों की जांच का अभियान शुरू किया गया है। जिसमें 9 अगस्त 2024 को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम रायपुरिया एवं मोहनकोट में किराना दुकान एवं होटल पर कार्यवाही कर मौके पर ही मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई तथा अन्य बिंदुओं की जांच हेतु कुल 9 नमूने लिए गए हैं।
25 किग्रा आउटडेटेड मिठाई नष्ट करवाई गई…
झाबुआ नगर के बस स्टैंड स्थित परिसर में संचालित कुल पांच होटलों के निरीक्षण किया जाकर खुले में एवं अस्वास्थ्यकर दशाओं में खाद्य पदार्थ रख पाए जाने की स्थिति में सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं तथा निर्देशों का अनुपालन न पाए जाने की स्थिति में पंजीयन निलंबन की कार्यवाही संपादित की जाएगी साथ ही बस स्टैंड झाबुआ पर जय अंबे रेस्टोरेंट की जांच के दौरान कुल 25 किलोग्राम पैकिंग मिठाई आउटडेटेड पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट करवाई गई है जिसे आगामी त्यौहार के लिए प्रयुक्त किया जाना था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए लगातार जिले में जारी रहेगा जिसमें दूध एवं दूध से बने उत्पाद तथा त्योहारों में प्रयुक्त होने वाली कच्ची खाद्य सामग्री की जांच लगातार की जावेगी तथा आवश्यकता होने पर नमूना लेकर भोपाल राज्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। साथ ही जिन खाद्य विक्रेताओं के द्वारा खाद्य पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति नहीं ली गई है वह अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन या एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें न्यूनतम वार्षिक शुल्क सौ रुपए जमा कर पंजीयन प्राप्त किया जा सकता है।