ग्राम पंचायत रायपुरिया में कैबिनेट मंत्री भूरिया ने एक पेड़ मां के नाम पर किया वृक्षारोपण।
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
ग्राम पंचायत रायपुरिया ने अपने नगर को हरियाली युक्त बनाने का जिम्मा उठाया उसके तारतम्य में आज मध्यप्रदेश शासन की महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के हाथो पौध रोपण कर शुरुआत की वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी,एस डी एम अनिल राठौर ,जनपद पंचायत सी ई ओ राजेश दीक्षित , जनपद प्रतिनिधि महेंद्रप्रतापसिंह राठौर,सरपंच होमिबाई निनामा , उसरपंच दीपिका सोलंकी ,सरपंच प्रतिनिधि नंदू निनामा , उप सरपंच प्रतिनिधि पवन सोलंकी ,पंच मुकेश प्रजापत, रामकिशन मेहसन सुभद्रा बाई पाटीदार नंदकिशोर पाटीदार, हेमेंद्र सोलंकी ,पंचायत सचिव तोलसिंह निनामा, सहसचिव राजेंद्र सालवी उपस्थित थे ग्राम पंचायत सरपंच होमीबाई ने बताया की एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षा रोपण कि शुरुआत आज से की है जिसमे मां भद्रकाली मंदिर परिसर से गांव के अंतिम छोर टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस तक और रामनगर घाटी तक वृक्षारोपण करेंगे साथ ही पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे और पौधो की सतत देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों ने विद्युत वाल्टेज काम आने पर नई डी पी लगाने का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया को दिया।