अहिप,,राष्ट्रीय बजरंग दल की नवीन जिला कार्यकारणी (मालवा प्रांत) झाबुआ की घोषणा की गई।
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त बैठक इंदौर में संपन्न हुई । 3 , 4 , अगस्त 2024 अहीप केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जी गौर, इंडिया हेल्थ लाइन केंद्रीय मंत्री डा बेटू जी चंदेल, अहिप प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष महंत श्री ओम भारती मंगलनाथ मन्दिर, अहिप प्रान्त संरक्षक महंत श्री कमलेश दास महाराज, अहिप प्रान्त अध्यक्ष माखन पटेल, अहिप प्रान्त उपाध्यक्ष मनोज महेश्वरी, अहिप प्रान्त महामंत्री किशोर यादव, प्रान्त कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त अध्यक्ष अनिल सिंगार, प्रान्त महामंत्री महेशकांत चौहान, प्रान्त मंत्री उदय सिंह राणा उपस्थित थे। बैठक में 11 जिले से जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे दो दिवसीय बैठक में 6 माह की की समीक्षा की गई आगामी 6 माह की कार्य की योजना बनाई गई बैठक में प्रमुख एजेंडा 2025 प्रयाग मैं हिंदू सम्मेलन की योजना को लेकर देशभर में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र लक्ष्य को पूर्ण कर कुंभ में महा सम्मेलन की योजना बनाई गई मालवा प्रांत 5000 हनुमान चालीसा केंद्र का लक्ष्य को लेकर योजना बनाई गई आगामी कार्यक्रम 14 अगस्त से 21 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा जन्माष्टमी मटकी फोड़ राधा कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता माय फ्रेंड गणेशा बच्चे ही आगे शस्त्र पूजन कन्या पूजन कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद की नवीन कार्यकारणी जिला झाबुआ (मालवा प्रांत) कार्यकारणी की घोषणा की गई। पवन गेहलोत जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, पुष्पराज सिंह नरवरिया जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, सुधीर चौधरी जिला मंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, वासुदेव आंजना जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, शैलेंद्र सिंह राठौड़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, सुरपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, सुरेश चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, प्रकाश चौधरी जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, बाबु लाल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विक्रम सिंह भूरिया जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल समस्त नवनीत पदाधिकारीयो को जिला एवम तहसील, नगर, ग्राम समिति पदाधिकारियों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवम बधाई दी मिठाई,फुल हारमाला से स्वागत किया। उक्त जानकारी श्री महेशकांत चौहान मालवा प्रांत महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा दी गई।