#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
पेटलावद:- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पेटलावद सहित पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर आदिवासी सामाजिक संगठन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व दिवस के रूप में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायगा। आदिवासी समाज अपनी शिक्षा, संस्कृति, परंपरा ,पर्यावरण संरक्षण तथा स्वाभिमान व अस्मिता को बनाये रखता है तथा समाज में व्याप्त अशिक्षा, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार को दूरकर व पर्यावरण सरक्षण करते हुए समाज को मुख्य धारा तक लाना ही विश्व आदिवासी दिवस का मूल लक्ष्य है। आदिवासी दिवस को लेकर इस बार भव्य जनसभा का आयोजन होगा, जिसको लेकर संगठन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सहभागिता की अपील की है।