
#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
हर साल की तरह इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप से मनाने की तैयारी जोरों पर है। पेटलावद के कॉलेज मैदान में इस बार यह आयोजन किया जा रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए समाज के समस्त सामाजिक संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।
इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति को अधिकृत अनुमति प्रदान कर दी है। आयोजन समिति ने सभी आदिवासी भाई-बहनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की एकता और समर्पण का प्रतीक है, और इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। आयोजन समिति ने सभी को न्योता दिया है कि वे समय निकालकर इस महत्वपूर्ण अवसर पर अवश्य उपस्थित हों और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
अपील कर्ता…
विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति, पेटलावद, जिला-झाबुआ, मध्य प्रदेश