झाबुआ
कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिलेवासियों से खादी एवं हथकरघा (हेण्डलूम) से सम्बन्धी वस्त्रो को पहनने की अपील।

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समस्त जिलेवासियों से खादी एवं हथकरघा (हेण्डलूम) से सम्बन्धी वस्त्रो को पहनने तथा अन्य उत्पादो के उपयोग करने के अपील की गई है। इस अपील का उद्देश्य “वॉकल फॉर लॉकल” को बढ़ावा देना है।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि जब समाज के समस्त वर्ग खासकर युवा वर्ग खादी एवं हेण्डलूम के वस्त्रो का उपयोग करेंगे तो प्रदेश के बुनकरों को निश्चित ही इसका फायदा होगा।