भोपाल से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा विकासखंड पेटलावद में दिया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।
प्रथम चरण का हुआ समापन।
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। समग्र शिक्षा अभियान, भारत शासन शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन अंकुर कार्यक्रम मध्य प्रदेश में संचालित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में कक्षा एक एवं दो के शिक्षकों के प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके हैं। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के वार्षिक सर्वे के परिणाम के आधार पर तैयार की गई कार्य योजना अनुसार सत्र 2024-25 में भी पांच दिवसीय रिफ्रेशर विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पेटलावद विकासखंड में सर्वप्रथम प्रशिक्षण को प्रारंभ किया गया और आज दिनांक को प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हुआ।
प्रशिक्षण में मेंटरिंग के दृष्टिकोण से उपस्थित प्राचार्य डाइट श्री ओझा द्वारा प्रशिक्षण की सीख को बच्चों के दैनिक जीवन तक ले जाने के निर्देश दिए गए। निपुण प्रोफेशनल खुशबू प्रधान और चंदन भाबर, जिला कौर समिति सदस्य, ने नेस 2024 सर्वे में शिक्षकों को अच्छे अभ्यास करवाने हेतु निवेदन किया।
निपुण प्रोफेशनल द्वारा शाला स्तर पर वार्षिक ट्रैकर भरने एवं पाठ योजना अनुसार कक्षा संचालन के निर्देश दिए गए। बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी ने सभी शिक्षकों को समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने और प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों व सीख को गंभीरता पूर्वक सीखने का आग्रह किया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा राव, लोकेंद्र वैरागी, इंद्रप्रताप, राकेश पाटीदार, फूलसिंह, एवं आगस्त्रीन मैडा द्वारा दिया जा रहा है।