मेघनगर
श्री जैन ने दी मकर सक्रांति की बधाई, निराश्रितो की सेवा कर मनाया पर्व….

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में यशस्वी समाज सेवी श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन और परिवार ने मकर संक्रांति का पवित्र पर्व निराश्रितो के बीच मनाया। उन्होंने इस अवसर धर्म पत्नी श्रीमती सीमा सुरेश जैन जैकी जैन और युवा समाज सेवी राजेश रिंकू जैन और परिवार के साथ तिल की मिठाई और खिचडी के साथ कम्बल भी वितरित किये।
उल्लेखनीय है की श्री जैन द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर प्रतिवर्ष मकर संक्रांति को सेवा पर्व के रूप ने मनाया जाता है l कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो को प्रसादी के साथ बढती ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण करते हुए श्री जैन ने जहाँ सभी को पवित्र पर्व की बधाई दी वही जिले नगर और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए विद्वान पंडितो के मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की….




