स्व.श्री यशवंतजी घोडावत की 12 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं पत्रकार महासम्मेलन का होगा आयोजन, 20 जनवरी को काकनवानी में होगा आयोजन..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार
जिला पत्रकार संघ झाबुआ की काकनवानी व परवलिया इकाई के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी 2026, मंगलवार को जिले के मूर्धन्य पत्रकार स्व. श्री यशवंतजी घोडावत की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन होगा। यह आयोजन थांदला तहसील के काकनवानी में बावड़ी के पास स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर दोपहर 11 बजे से संपन्न होगा।
वरिष्ठ पत्रकार और अतिथि होंगे शामिल। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में नवनीत शुक्ला प्रधान संपादक, दैनिक दोपहर, इंदौर, राकेश सिंह मेहता वरिष्ठ संपादक, सिटी न्यूज़, इंदौर और गोविन्द उपाध्याय प्रधान संपादक, सिंघम टाइम्स, रतलाम उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही रमेश सोनी रतलाम सह सम्पादक मीडिया वाला, मंजूश्री ‘पुष्प’ कारेमोरे वरिष्ठ कवयित्री, नागपुर, जगदीश पांचाल, सुरेश नायक और डाड़मचंद राठौर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का होगा सम्मान-
आयोजन के दौरान स्व. घोडावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सम्मान भी दिए जाएंगे। इनमें आजीवन प्रखर पत्रकारिता सम्मान, सर्वकालिक संघर्षशील पत्रकारिता सम्मान, उदयमान पत्रकारिता सम्मान और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान प्रमुख हैं। साथ ही वर्तमान दौर की पत्रकारिता विषय पर एक विशेष चर्चा भी आयोजित की जाएगी।
राजेश सोनी जिलाध्यक्ष,
आयोजन समिति के नरेश पांचाल कार्यक्रम संयोजक, अक्षय भट्ट जिला महासचिव, सहित पूरी आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। कार्यक्रम की आयोजन समिति मे परवलिया हरिनगर मदरानी गांव को भी शामिल किया गया है जिसमे परवलिया से हरीश पांचाल, दिनेश बैरागी, भावेश चौहान, उमेश पाटीदार,हरिनगर से महेश पांचाल और हरिनगर से मुकेश परमार समिति के सदस्य है
यह कार्यक्रम जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, हरिशंकर पंवार, संजय भटेवरा और ठा. निर्भयसिंह ने अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों को शामिल होने की अपील की है।



