सारंगी

भोपाल से अटका क्षेत्र का विकास ,जर्जर सड़क के भरोसे क्षेत्रवासी…!

#Jhabuahulchul 

सारंगी@संजय उपाध्याय

सारंगी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क रायपुरिया बरवेट सारंगी करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग चौड़ीकरण का निर्माण कार्य टेंडर सेंशन नही होने के कारण पिछले दो माह से भोपाल में अटका पड़ा है सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ नही होने से सड़क मार्ग की हालत खस्ता हो गई है जिससे इस मार्ग पर सफर करने वालो के साथ साथ आम जन भी परेशान है टेंडर ओपन होने के चार माह बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि नई सड़क के निर्माण के चक्कर में बरसात के बाद इसकी मरम्मत नही हुई जिससे यह मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है इधर पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि टेंडर सेंशन की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा बता दे की इस 24 किलोमीटर सड़क का निर्माण 52 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा इसके लिए जिस निर्माण कंपनी को ठेका दिया गया है, वो एजेंसी अपनी तैयारी के साथ निर्माण के लिए तैयार है इधर विभाग का कहना है कि टेंडर सेंशन लेटर मिलते ही ठेकेदार को वर्क आर्डर देकर शीघ्र ही काम शुरू करा दिया जाएगा

सड़क बनने से राहगीरों की होगी राह आसान

रायपुरिया करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग सकरा होने के साथ साथ बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है साथ ही रिहायशी इलाकों में वाहन गुजरते ही धूल के गुबार उड़ने लगते थे जिसके कारण इन मार्गों के आसपास बने हुए घरों में मिट्टी भर जाती हैं साथ ही छोटे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं और एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है इस सड़क मार्ग का चोड़ीकारण बन जाने के बाद इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों की राह आसान हो जाएगी

टेंडर सेंशन होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा

रायपुरिया बरवेट सारंगी करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग के चौड़ी करण निर्माण के लिए सारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है इस मार्ग के निर्माण कार्य के लिए भोपाल से टेंडर सेंशन की स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

जयकुमार मीणा मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग

टेंडर सेंशन के लिए बात करती हु

रायपुरिया करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग चौड़ीकरण निर्माण के लिए टेंडर सेंशन नही होने से भोपाल में अटका पड़ा है टेंडर स्वीकृति के लिए विभाग से चर्चा करती हु…!

सुश्री निर्मला भूरिया केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!