झाबुआमेघनगर

कलेक्टर नेहा मीना और एसपी शुक्ला का बड़ा कदम, यात्रियों को मिलेगी भरोसेमंद सवारी, मेघनगर में “पटरी की पाठशाला” और “हमारी सवारी-भरोसे वाली” योजनाओं का शुभारंभ, महिलाओं-यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की शिक्षा पर फोकस…!

#Jhabuahulchul

झाबुआ@आयुष पाटीदार/मुकेश सोलंकी 

कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे इंदौर श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने शासकीय रेलवे पुलिस के तत्वावधान में आयोजित “पटरी की पाठशाला” एवं “हमारी सवारी-भरोसे वाली” योजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर का ढोल-मांदल की थाप पर भव्य स्वागत किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाज सुधार संगठन के श्यामा ताहेड़ एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने इन पहलों को महिला एवं यात्री सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “हमारी सवारी-भरोसे वाली” योजना सराहनीय कदम है। इसके तहत ऑटो पर लगाए गए क्यूआर कोड के माध्यम से वाहन एवं चालक की जानकारी प्राप्त कर परिजनों के साथ साझा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को सभी स्टेशनों पर लागू किया जाना चाहिए तथा प्रशासन इसका पूरा सहयोग करेगा।

एसपी रेलवे श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि “पटरी की पाठशाला” रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और नैतिक मूल्यों के प्रसार की महत्वपूर्ण पहल है। विद्यालय से वंचित बच्चों को चिन्हित कर प्रवेश दिलाया जा रहा है। इंदौर, उज्जैन, महू सहित विभिन्न स्थानों पर बच्चों का प्रवेश कराया गया है तथा दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल भी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि “हमारी सवारी-भरोसे वाली” योजना यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। सत्यापित ऑटो चालकों के क्यूआर कोड के माध्यम से सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जाएगी। यह योजना इंदौर में 100 ऑटो से शुरू होकर उज्जैन, रतलाम, महू के बाद अब झाबुआ में भी प्रारंभ की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान जागरूकता पर आधारित नाटक का मंचन किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। सेंट आर्नोल्ड स्कूल की बालिका निष्ठा द्वारा बनाई गई पेंटिंग की भी प्रशंसा की गई। अंत में मीडिया प्रतिनिधियों, समाज सुधार समिति एवं सुरक्षा समिति के सदस्यों सहित सहभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन जीआरपी थाना प्रभारी ममता अलावा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन सब-इंस्पेक्टर पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!