इंदौर मे अपनी टीम के साथ झकनावदा के सी ए अंकित कोठारी ने की मानवता की मिशाल पेश, असहाय और जरूरतमंदों लोगो को 1001 निःशुल्क गरम कंबलों का किया वितरण..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी संजय कुमार कोठारी के सुपुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अंकित कोठारी व उनकी टीम के द्वारा इंदौर के एमवाय अस्पताल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के दौरान लगभग 1,000 गरम कंबलों का निःशुल्क वितरण किया गया। जब तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, उस समय यह सेवा जरूरतमंद, गरीब,असहाय एवं सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए जीवनरक्षक सहायता सिद्ध हुई। इस सेवा कार्य के दौरान अंकित कोठारी व उनके मित्र यश मंगल,सौरभ चौरसिया, निखिल झंवर उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य 15 समर्पित स्वयंसेवक, शामिल होकर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी स्वयंसेवकों ने सेवा भाव और अनुशासन के साथ इस अभियान को सफल बनाया। इनका यह मानवीय प्रयास न केवल लोगों को ठंड से राहत देने वाला था, बल्कि समाज में सेवा, संवेदना, सहयोग और करुणा की भावना को भी सशक्त करता है। समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान, मानव कल्याण तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु निरंतर निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे है ।





