करवड़ में आवारा सांड का आतंक,,,,कांग्रेस नेता मोहनलाल पाटीदार गंभीर रूप से घायल..!

#Jhabuahulchul
करवड़@सूरज गामड़
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करवड़ में पिछले कई महीनों से एक आवारा सांड आतंक का कारण बना हुआ है। यह सांड अब तक कई ग्रामीणों को घायल कर चुका है। आज सुबह इस आवारा सांड ने गांव के किसान एवं कांग्रेस नेता मोहनलाल पाटीदार पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दाहोद रेफर किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड के आतंक को लेकर कई बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की जा चुकी है और ग्राम पंचायत को भी इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत की लापरवाही के कारण आए दिन बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
आवारा सांड के डर से स्कूल जाने वाले बच्चों में दहशत का माहौल है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और पालकों में भी यह भय बना हुआ है कि कहीं सांड उनके बच्चों को निशाना न बना दे। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर इस सांड को पकड़वाए, ताकि गांव में फैले भय का माहौल समाप्त हो सके।




