ऊंझा धाम के अतिथियों का सारंगी में भव्य स्वागत, पाटीदार समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी के लिए शुक्रवार का दिन गौरवपूर्ण रहा कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया के पावन धाम ऊंझा (गुजरात) से पधारे मां उमिया माताजी मंदिर समिति के सदस्यों का नगर आगमन पर आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
माल्यार्पण एवं नमन:
नगर आगमन के उपरांत अतिथियों एवं समाज के युवाओं द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भव्य स्वागत समारोह:
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ढोल-धमाकों एवं उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया
विशेष भेंट-वार्ता एवं बैठक
मंदिर परिसर में आयोजित विशेष बैठक में ऊंझा से पधारे मंदिर समिति के सदस्यों ने समाजजनों से बैठक में सीधा संवाद किया
मां उमिया की प्रतिमा स्थापना,
सामाजिक एकता,
संगठन की मजबूती,
तथा धार्मिक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई
युवाओं में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में पाटीदार समाज के युवाओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली समाज के वरिष्ठजनों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस भेंट-वार्ता को समाज के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाला बताया
कार्यक्रम का समापन “जय मां उमिया” एवं “जय सरदार” के गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, सारंगी





